Incredible Rajasthan

राजस्थान एक बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है,जहां पश्चिम में थार का रेगिस्तान है जिसकी गोद में स्वर्ण आभा लिए जैसलमेर है तो दूसरी ओर सुंदर अरावली की पहाड़ियां और इनमें स्थित सुंदर माउंट आबू , वीर महाराणा प्रताप की भूमि चित्तौड़,

मुकुंदरा हिल्स और गरडिया महादेव की भूमि कोटा, रामगढ़ अभ्यारण बूंदी और बेणेश्वर धाम, बादल महल तथा देव सोमनाथ की भूमि डूंगरपुर आदि अरावली प्रदेश स्थित है।

सूर्य नगरी जोधपुर का मेहरानगढ़, उमेद पैलेस बहुत सुंदर है। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर का आमेर, जल महल, अल्बर्ट हॉल , रामनिवास बाग, हवा महल आदि भी बहुत दर्शनीय तथा ऐतिहासिक स्थल है।

कुदरत ने राजस्थान को प्रकृति की अनमोल खजाने से नवाजा है यहां सवाई माधोपुर में रणथंबोर नेशनल पार्क है जिसमें भांति-भांति के जीव व वनस्पति निवास करती है।

(vedio credit : Rajasthan Tourism youtube channel)

केवलादेव घना राष्ट्रीय पक्षी विहार भरतपुर में स्थित है इसको पक्षियों का स्वर्ग और पक्षियों की सबसे बड़ी प्रजनन स्थली के नाम से भी जाना जाता है।

सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर में शेरों को आसानी से देखा जा सकता है।तालछापर अभ्यारण,चूरू काले हिरणों की शरण स्थली है। कुरजां पक्षी बहुत लंबी यात्रा कर खींचन गांव ( फलौदी ) में आकर रुकते हैं।

इस प्रकार राजस्थान अपने आप में बहुत ही रंगीला प्रदेश है यहां बहुत सारे पर्यटन स्थल है और खनिज भंडार भी अतुल्य है तथा महमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है।