Best Online Educational Apps For Students & Teacher
शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं आज के समय जब हमारे चारों ओर डिजिटल इंडिया शब्द गूंज रहा हैं स्मार्टफोन ने क्रांति ला दी हैं आप घर बैठे स्मार्टफोन पर कुछ भी मांग मंगा सकते हैं या कोई कला सीख सकते हैं तब इस कोरोना काल में शिक्षा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं कोचिंग संस्थान बंद है।
ऐसे समय को कुछ स्टार्टअप ने आपदा को अफसर के रूप में लिया और ऐसे एप्स बनाएं जिससे बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं तथा विद्यार्थी घर बैठे कोचिंग संस्थानों की क्लास अटेंड कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं यह उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो tier-2 शहरों में रहते हैं, जहां अच्छे कोचिंग संस्थान उपलब्ध नहीं है वह घर बैठे तैयारी कर सकते हैं।
यह एप्स भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं आइए ऐसे ही कुछ शानदार ऐप्स पर नजर डालते हैं, जो बच्चों को वेर्चुअल नॉलेज देकर उनकी शिक्षा में सहायता कर रहे हैं:-
(अ) एजुकेशन एप्स फॉर स्कूल स्टूडेंट
1. Meritnation : –
यह शिक्षा ऐप कक्षा 6 -12 तक के छात्रों के लिए है यह एप छात्रों को होमवर्क में सहायता करना, पाठ्य पुस्तक समाधान, वीडियो के द्वारा समझाना, मॉक टेस्ट लेना, नोट्स तथा पिछले बोर्ड पेपर उपलब्ध कराना आदि कार्य करता है इस ऐप में IIT,JEE NEET, CACPT, BBA और NDA जैसी प्रदेश परीक्षाओं प्रवेश परीक्षाओं के पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
2.Byju’s :-
बायजू एक अच्छी तरह से व्यवस्थित एजुकेशनल ई-लर्निंग वीडियो प्लेटफॉर्म है यह भारत में सबसे अच्छी शिक्षा एप्स में से एक हैं इसके वीडियो बच्चों के अनुकूल है जो लिखने में बहुत मदद करते हैं इस ऐप में कक्षा 7 से 12 तक सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट, IIT,JEE NEET, CAT आदि प्रतियोगिताओं की तैयारी की सामग्री रोचक तरीके से पेश की गई है।
3. Vedantu : –
वेदांतु ऑर्गेनाइजेशन चार दोस्तों वामसी कृष्णा, पुलकित जैन, सौरभ सक्सेना और आनंद प्रकाश द्वारा चलाया जा रहा है इनके पास बहुत अच्छे शिक्षक हैं यह छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए बढ़िया है, इसमें दो तरफा वीडियो ऑडियो है जिससे छात्र व शिक्षक देख व सुन सकते हैं इसमें कक्षा 6 से 12 तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री उपलब्ध है।
4. Doubtnut : –
यह बहुत क्रिएटिव ऐप है, गणित के किसी भी प्रश्न को सरल करने में परेशानी हो तो उसकी तस्वीर खींचकर इसमें अपलोड कर उसका वीडियो समाधान प्राप्त कर सकते हैं इसमें कक्षा 6 से 12 की NCERT और IIT – JEE की गणित के वीडियो, किताबों, PDF नोट्स सहित पाठयक्रम उपलब्ध है।
5. Khan Academy : –
खान एकेडमी यह एक फ्री ऐप है इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है यह विज्ञान व गणित के विषय पर वीडियो व्याख्यान उपलब्ध कराता है।
(ब) एजुकेशन एप फॉर गवर्नमेंट कम्पेटेटीव एग्जाम
1. Testbook : –
टेस्टबुक यह ऐप सरकारी भर्तियों जैसे बैंक, यूपीएससी, प्रदेश परीक्षाओं आदि की तैयारी के लिए बहुत बढ़िया ऐप है यह रिकॉर्ड कक्षाएं और लाइव कक्षाएं दोनों उपलब्ध कराता है।
2. Unacademy : –
यह ऐप सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 2400 से अधिक वीडियो व्याख्यान और विशेष पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है यह एप छात्रों को उनके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है।
3. Utkarsh Classes : –
उत्कर्ष क्लासेज प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल पाठ्यक्रमों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक हैं उत्कर्ष एप में क्वालिटी वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन एसेसमेंट तथा MCQ, Quiz आदि की सुविधा उपलब्ध है उत्कृष्ट क्लासेज 18 वर्ष से एजुकेशनल सेक्टर में कार्यरत है तथा अनुभवी विशेषज्ञो द्वारा पढ़ाया जाता है।
4.Udemy : –
उडेमी की स्थापना 2010 में एरेन बाली, गगन बियाणी और ऑक्टे केगलर ने की थी उडेमी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को (USA) में स्थित है और भारत में गुरुग्राम में है उडेमी एप में कौशल को बढ़ाने के लिए 57 हजार से अधिक प्रशिक्षक तथा डेढ़ लाख से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध है यह एक विश्वस्तरीय एजुकेशनल ऐप है।
5. Simplelearn : –
सिंपलीलर्न को कृष्णा कुमार ने 2010 में बनाया था यह एक ऐसा ऐप है जिससे साइबर सुरक्षा, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा साइंस आदि टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों में प्रमाणित प्रशिक्षण देता है इसमें 10 लाख से अधिक प्रोफेशनल को प्रशिक्षित किया है एप का इंटरफ़ेस सिंपल है जिससे समझने में आसानी होती है।
6. Duolingo : –
विभिन्न भाषाएं सीखने के लिए डुओलिंगो ऐप का निर्माण किया गया है इस ऐप में विभिन्न भाषाओं जैसे ग्रीक, अंग्रेजी, नार्वेजियन, हिब्रू आदि को सीखने की सुविधा है यह बहुत प्रभावी और उपयोग में आसान है तथा पुर्णतः फ्री है गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षण ऐप कैसे चुने ?
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षण ऐप चुनने के निम्नलिखित आधार है : –
1. Teacher.
2. Interface.
3. Gamification.
4. Different forms of content.
5. Doubt Clearing.
6. Offline Learning.